scorecardresearch
 

बेटी को मारने की आरोपी इंद्राणी जेल में भी रच रही थी साजिश, करवाना चाहती थी दंगा

शीना मर्डर केस में जेल की सजा काट रही इंद्राणी मुखर्जी के खिलाफ जेल में दंगा भड़काने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. इंद्राणी पर आरोप है कि उसने एक कैदी की मौत के बाद महिला कैदियों को भड़काकर जेल में दंगा कराया. इस हंगामे और बवाल में जेल के कई कर्मचारी घायल हो गए. जेल प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है.

Advertisement
X
इंद्राणी मुखर्जी
इंद्राणी मुखर्जी

Advertisement

शीना मर्डर केस में जेल की सजा काट रही इंद्राणी मुखर्जी के खिलाफ जेल में हिंसा भड़काने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. इंद्राणी पर आरोप है कि उसने एक कैदी की मौत के बाद महिला कैदियों को भड़काकर जेल में हिंसा कराई. इस हंगामे और बवाल में जेल के कई कर्मचारी घायल हो गए. जेल प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है.

जानकारी के मुताबिक, मुंबई के बाइकुला जेल में बंद एक कैदी की मौत के बाद इंद्राणी मुखर्जी ने महिला कैदियों को हिंसक प्रदर्शन के लिए उकसाया. उन्हें उनके बच्चों का इस्तेमाल करते हुए जेलकर्मियों के खिलाफ बवाल काटने के लिए उत्तेजित किया. इसके बाद कैदियों ने जेल की छत पर चढ़कर जमकर हंगामा किया. मारपीट और तोड़फोड़ किया.

इस बवाल के बाद जेल प्रशासन ने पाया कि अपनी बेटी शीना की हत्या के जुर्म में बंद इंद्राणी मुखर्जी इस हंगामे की मास्टर माइंड हैं. इसके बाद उनके खिलाफ पुलिस ने हिंसा भड़काने का केस दर्ज किया है. करीब 200 कैदियों के खिलाफ जेलकर्मियों के साथ मारपीट करने और हिंसक प्रदर्शन करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. जांच जारी है.

Advertisement

बताते चलें कि जेल में सजा काट रही इंद्राणी मुखर्जी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रही हैं. कैदियों को हिंसा के लिए उकसाने से पहले उसने उनके उपर आरोप लगा था कि उन्होंने अपने पति पीटर मुखर्जी का फर्जी दस्तख्त करके दो बैंकों को चिट्ठी लिखी थी. उसमें लिखा था कि पीटर अपना हक सरेंडर कर रहे हैं. इसके बाद सनसनी मच गई थी.

मुंबई के सिंडिकेट बैंक और न्यूजीलैंड के एक बैंक में इंद्राणी और पीटर का ज्वाइंट अकाउंट है. पीटर के वकील ने कोर्ट में शिकायत की थी कि इंद्राणी ने पीटर के जाली दस्तख्त कर दोनों बैंकों के मैनजरों को चिट्ठी लिखी कि वह जमा पैसों और फिक्स डिपाजिट से अपना हक सरेंडर कर रहे हैं. इस तरह इंद्राणी मुखर्जी पूरा पैसा हड़पना चाहती थीं.

Advertisement
Advertisement