scorecardresearch
 

दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे: गृहमंत्री

केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई लड़की की मौत पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने इस तरह के अपराधों पर नकेल कसने के लिए कानूनों को अधिक सख्त बनाने का वादा किया.

Advertisement
X

केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई लड़की की मौत पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने इस तरह के अपराधों पर नकेल कसने के लिए कानूनों को अधिक सख्त बनाने का वादा किया.

Advertisement

गृहमंत्री ने अपने संदेश में कहा, 'पीड़िता की मौत व्यर्थ नहीं जाएगी. अपराधियों को अधिकतम सजा दी जाएगी. यह घटना हम सभी के लिए एक सबक है.' उन्होंने कहा कि देश में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कानूनों को और अधिक कड़ा बनाया जाएगा.

गौरतलब है कि गत 16 दिसम्बर को एक संदिग्ध किशोर सहित छह लोगों ने पीड़िता के साथ चलती बस में दुष्कर्म किया और 40 मिनट बाद उसे मरने के लिए सड़क के किनारे छोड़ दिया. पीड़िता को इलाज के लिए गुरुवार को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था, जहां शनिवार तड़के उसकी मौत हो गई.

Advertisement
Advertisement