उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कुछ उपद्रवी छात्रों ने 500 का नोट जबरन चलाने को लेकर एक दुकान में जमकर बवाल किया. 500 का नोट लेने से मना करने पर छात्रों ने दुकान में तोड़फोड़ की और दुकानदार की पिटाई कर डाली. पीड़ित के शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, राजधानी के थाना हसनगंज इलाके में बैन हुए 500 के नोट को लेकर छात्रों की दबंगई सामने आई है. यहां बाबूगंज इलाके में नन्हे नमकीन भंडार की दुकान में लखनऊ विश्विद्यालय के कुछ छात्र पहुंचे. 40 रुपये के खस्ते खाए और 500 का नोट देकर दुकानदार संजय से पैसे काटने को कहने लगे.
इसके बाद जब दुकानदार ने 500 का नोट चलाने से मना कर दिया, तो गुस्साए दो दर्जन से अधिक छात्रों ने पहले संजय की पिटाई करते हुए तोड़फोड़ कर डाली. छात्रों की ये गुंडई दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी है.