हरियाणा के पलवल में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दुकानदार को एक बदमाश ने महज इसलिए गोली मार दी क्योंकि उसने उधार दिए अपने पैसे मांग लिए थे. पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है.
घटना पलवल के कुसलीपुर गांव की है. मृतक का नाम छत्रपाल था. छत्रपाल गांव में अंडे की रेहड़ी लगाता था. मृतक के भाई के अनुसार, गांव का ही रहने वाला आरोपी नटवरलाल शनिवार को उसके भाई की रेहड़ी पर आया था. वहां उसने अंडे खाए.
जब छत्रपाल ने उसका पुराना हिसाब निकाला और 550 रुपये मांगे तो नटवरलाल ने हथियार निकालकर छत्रपाल के सीने में गोली मार दी. आनन-फानन में छत्रपाल को फरीदाबाद स्थित बादशाह खान अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.
मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी नटवरलाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस की एक टीम आरोपी की तलाश में आसपास के गांवों में दबिश दे रही है.