श्रद्धा मर्डर केस में जांच में जुटी दिल्ली पुलिस महरौली के जंगलों से लेकर गुरुग्राम, हिमाचल और वसई (महाराष्ट्र) तक सबूतों को खोजने में जुटी है. इसी बीच आज तक की टीम उस जगह पर पहुंची, जहां श्रद्धा ने अपनी आखिरी इंस्टाग्राम रील बनाई थी. इस रील में वह पत्थर पर अकेले बैठे हुए गंगा किनारे सिगरेट पीती हुई नजर आ रही थी.
श्रद्धा ने इस रील को पोस्ट करते हुए लिखा था, 1500 किलोमीटर की यात्रा के एक लंबे थका देने वाले दिन के बाद, मैंने अपने दिन को सूर्यास्त के दृश्य के साथ खत्म करने का फैसला किया. इस रील में वे अकेले बैठकर सिगरेट पीते नजर आ रही थीं. पीछे से कोई उनकी रील बना रहा है.
आफताब पर श्रद्धा की बेरहमी से हत्या करने का आरोप
मुंबई की रहने वाली श्रद्धा वॉल्कर आफताब के साथ दिल्ली के महरौली में एक फ्लैट में लिव इन में रहती थी. आरोप है कि आफताब ने 18 मई को श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी. आफताब के मुताबिक, श्रद्धा उस पर शादी को लेकर दबाव डाल रही थी. आफताब ने इसके बाद श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए. उसने टुकड़ों को रखने के लिए एक फ्रिज भी खरीदा था. आफताब ने श्रद्धा के शव के टुकड़ों को फ्रिज में रखा था. वह रोज रात में शव के टुकड़े को महरौली स्थित जंगल में फेंकने जाता था. उसने ऐसा करीब 20 दिन तक किया.
श्रद्धा जब से आफताब के साथ रिलेशन में थीं, तब से उनके पिता उनसे संपर्क में नहीं थे. लेकिन श्रद्धा की बात उनके एक दोस्त लक्ष्मण से होती थी. जब कई दिनों तक श्रद्धा ने लक्ष्मण के फोन और मैसेज का जवाब नहीं दिया, तब उसने श्रद्धा के पिता को सारी बात बताई. इसके बाद श्रद्धा पुलिस के पास पहुंचीं. पुलिस ने आफताब से पूछताछ की, तो इस पूरे मामले का खुलासा हुआ.
सिर और बाकी हिस्सों की तलाश में जुटी पुलिस
दिल्ली पुलिस को अभी तक श्रद्धा के शव का सिर, बाकी हिस्से और मोबाइल फोन नहीं मिले हैं. न ही पुलिस अभी तक श्रद्धा की हत्या में इस्तेमाल हथियार को बरामद कर पाई है. इतना ही नहीं पुलिस को श्रद्धा के कपड़ों की भी तलाश है. पुलिस लगातार महरौली के जंगलों में आफताब की बताई जगहों पर जांच में जुटी है.
नार्को टेस्ट करेगी दिल्ली पुलिस
आफताब लगातार बयान बदल रहा है. वह पुलिस को गुमराह कर रहा है. ऐसे में दिल्ली पुलिस अब आफताब का नार्को टेस्ट करेगी. साकेत कोर्ट से पुलिस को इसकी मंजूरी भी मिल गई है.