साल 2017 में गुवाहाटी में हुए श्वेता अग्रवाल हत्या मामले में गोविंद सिंघल को मौत की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही गोविंद की मां कमला देवी सिंघल और बहन भवानी सिंघल को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है.
2017 के श्वेता अग्रवाल हत्याकांड में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. गुवाहाटी की छात्रा श्वेता अग्रवाल की हत्या के मामले में अदालत ने दोषी गोविंद सिंहल को सजा-ए-मौत की सजा सुनाई है, जबकि इसी मामले में उसकी मां और बहन को हत्या, सुबूतों से छेड़छाड़ और आपराधिक साजिश का दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई गई है.
Assam: Convict Govind Singhal sentenced to death, his mother Kamala Devi Singhal and sister Bhavani Singhal sentenced to life imprisonment by a court in connection with the murder of student Shweta Agarwal in Guwahati in 2017.
— ANI (@ANI) August 3, 2019
कॉलेज की छात्रा श्वेता अग्रवाल का शव दिसंबर 2017 में उसके प्रेमी गोविंद सिंघल के घर के बाथरूम में मिला था. हत्या के मामले में आरोपी गोविंद सिंहल की मां और बहन को भी जेल की सजा सुनाई गई थी.