scorecardresearch
 

रेवाड़ी: पुल‍िस टीम पर बदमाश की फायर‍िंग में सब इंस्पेक्टर शहीद, बहादुरी के ल‍िए थे फेमस

 रेवाड़ी में पुलिस टीम पर फायरिंग की जिसमें सीआईए इंचार्ज रणबीर सिंह गोली लगी. अपने इंचार्ज को गोली लगने के बावजूद पुलिस जवानों ने हिम्मत दिखाई ओर बदमाश नरेश को एक पिस्टल ओर देशी पिस्टल सहित काबू कर लिया.

Advertisement
X
सीआईए इंचार्ज रणबीर सिंह की गोली लगने से शहीद (Photo:aajtak)
सीआईए इंचार्ज रणबीर सिंह की गोली लगने से शहीद (Photo:aajtak)

Advertisement

रेवाड़ी में हत्या के मामले में वांछित बदमाश को पकड़ने गई धारुहेडा सीआईए पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसमें सीआईए इंचार्ज एसआई गोली लगने से शहीद हो गए. बावजूद इसके पुलिस के जवानों ने बहादुरी दिखाते हुये बदमाश को काबू कर लिया.

अपनी बहादुरी  के ल‍िए फेमस हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर बदमाश के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए. दरअसल, 30 अक्तूबर को  दिल्ली-जयपुर हाइवे पर खरखडा गांव  के पास रामबीर नाम के होटल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना में बदमाश नरेश पर केस दर्ज किया था. उसी को पकड़ने के लिये धारुहेडा सीआईए टीम अलवर बाईपास पहुंची थी.

 गोली लगने के बावजूद पुलिस जवानों ने हिम्मत दिखाई

 यहां बदमाश नरेश ने पुलिस टीम पर फायरिंग की जिसमें सीआईए इंचार्ज रणबीर सिंह गोली लगी. अपने इंचार्ज को गोली लगने के बावजूद पुलिस जवानों ने हिम्मत दिखाई ओर बदमाश नरेश को एक पिस्टल ओर देशी पिस्टल सहित काबू कर लिया. गोली लगने से घायल हुये सब इंस्पेक्टर रणबीर को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई.

Advertisement

 सब इंस्पेक्टर रणबीर सिंह पटौदी के पास जटोला गांव  के रहने वाले थे और 1993 में पुलिस मे भर्ती हुए थे. एसआई रणबीर सिंह को एक बार पहले भी मुठभेड़ मे गोली लग गई थी. उनकी बहादुरी के लिये एसआई रणबीर को कई बार सम्मानित भी किया गया. बहरहाल एसआई रणबीर की मौत के बाद पुलिस महकमे के साथ-साथ परिवार में भी शोक की लहर दौड़ गई है.

Advertisement
Advertisement