scorecardresearch
 

बिजनौर विस्फोट में भी शामिल थे सिमी के भगोड़े

ओडिशा में पकड़े गए सिमी के चार सदस्यों ने ही उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले को 2014 में धमाके से दहला दिया था. यूपी पुलिस ने यह खुलासा एनआईए के हवाले से किया है.

Advertisement
X
पुलिस को पिछले तीन साल से इनकी तलाश थी
पुलिस को पिछले तीन साल से इनकी तलाश थी

Advertisement

ओडिशा में गिरफ्तार प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिमी के चार भगोड़े बिजनौर के 2014 विस्फोट के लिए भी जिम्मेदार थे. इस बात का खुलासा उत्तर प्रदेश पुलिस ने किया है.

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) भगवान स्वरूप ने बताया कि एनआईए ने माना है कि सिमी चारों भगोडों का बिजनौर विस्फोट में हाथ था. इन चारों को ओडिशा और तेलंगाना पुलिस की तीन घंटे चली संयुक्त कार्रवाई के बाद गिरफ्तार किया गया है.

यहां से पकड़े गए सिमी के आतंकी

आईजी स्वरूप ने बताया कि गिरफ्तार अमजद खान, जाकिर हुसैन, एस. महबूब और मोहम्मद खालिद के खिलाफ कई मामले लंबित हैं. जिनकी जांच की जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि किसी और मामले में ये लोग शामिल तो नहीं थे.

सिमी के ये सदस्य मध्यप्रदेश की खंडवा जेल से 2013 में फरार हो गये थे. तभी से पुलिस की इनकी तलाश कर रही थी. इनके बारे में सभी राज्यों को अलर्ट किया गया था.

Advertisement

पुलिस ने सारा इलाका सील कर दिया था

गौरतलब है कि 2014 में बिजनौर में एक विस्फोट कांड हुआ था. जिसमें पकड़े गए चारों आरोपियों का हाथ था. पुलिस को शुरूआती जांच से पता चला है कि बिजनौर के कोतवाली क्षेत्र में विस्फोट उस समय हुआ था, जब एक किराये के कमरे पर कुछ युवक बम बना रहे थे.

Advertisement
Advertisement