scorecardresearch
 

अवैध तरीके से दिवाली पर की थी आतिशबाजी, अब जाना पड़ा जेल

आरोप है कि जीवन अर्जुन ने लिटिल इंडिया दुकान से पटाखे खरीदे और उन्हें दीवाली समारोह पर 6 नवंबर, 2018 को रात के 3.30 बजे जलाया. आतिशबाजी की तेज आवाज से पड़ोस के सार्वजनिक आवासीय परिसरों में रह रहे लोगों को काफी परेशानी हुई थी.

Advertisement
X
आरोपी को जेल जाने के साथ ही आर्थिक जुर्माना भी भरना होगा (सांकेतिक चित्र)
आरोपी को जेल जाने के साथ ही आर्थिक जुर्माना भी भरना होगा (सांकेतिक चित्र)

Advertisement

सिंगापुर में एक भारतीय मूल के व्यक्ति को पिछले साल देश में दिवाली समारोह के दौरान गैरकानूनी तरीके से आतिशबाजी करने के मामले में जेल भेज दिया गया. आरोपी ने एक आवासीय परिसर के पास अवैध रूप से आतिशबाजी की थी. इस मामले में उसे तीन सप्ताह की जेल हुई है. साथ ही उस पर 5,000 डॉलर का आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है.

शुक्रवार को वहां के द न्यू पेपर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 29 वर्षीय जीवन अर्जुन ने लिटिल इंडिया दुकान से पटाखे खरीदे और उन्हें दीवाली समारोह पर 6 नवंबर, 2018 को रात के 3.30 बजे जलाया. यिशुन में की गई आतिशबाजी की तेज आवाज से पड़ोस के सार्वजनिक आवासीय परिसरों में रह रहे लोगों को काफी परेशानी हुई.

रिपोर्ट के अनुसार, आतिशबाजी का प्रदर्शन करीब पांच मिनट तक चलता रहा. हालांकि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ और ना ही किसी भी संपत्ति को कोई नुकसान पहुंचा. मगर आवाज़ की वजह से लोगों को परेशानी जरूर हुई. इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की गई थी.

Advertisement

गुरुवार को जिला न्यायाधीश मार्विन बे ने कहा कि अदालत जीवन द्वारा की गई आतिशबाजी और पटाखों को अपने पास रखने के मामले में सख्ती बरतेगी और इसलिए उसे तीन सप्ताह की जेल की सजा सुनाई जाती है. और उस पर 5,000 सिंगापुर डॉलर (3,685 अमेरिकी डॉलर) का जुर्माना भी लगाया जाता है.

Advertisement
Advertisement