scorecardresearch
 

बॉलीवुड सिंगर फाजिलपुरिया का हाईवोल्टेज ड्रामा, पुलिस ने जब्त की मर्सिडीज कार

दिल्ली से सटे गुड़गांव में बॉलीवुड सिंगर फाजिलपुरिया ने सड़क पर हाइवोल्टेज ड्रामा किया. उन पर शराब पीकर मर्सिडीज कार चलाने का आरोप है. एमजी रोड पर ट्रैफिक पुलिस ने रोकर एल्को मीटर से चेक किया, तो वो नशे की हालत में मिले. इसी को लेकर पुलिस से उनकी बहस हो गई. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनकी कार जब्त कर लिया.

Advertisement
X
बॉलीवुड सिंगर फाजिलपुरिया
बॉलीवुड सिंगर फाजिलपुरिया

Advertisement

दिल्ली से सटे गुड़गांव में बॉलीवुड सिंगर फाजिलपुरिया ने सड़क पर हाइवोल्टेज ड्रामा किया. उन पर शराब पीकर मर्सिडीज कार चलाने का आरोप है. एमजी रोड पर ट्रैफिक पुलिस ने रोकर एल्को मीटर से चेक किया, तो वो नशे की हालत में मिले. इसी को लेकर पुलिस से उनकी बहस हो गई. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनकी कार जब्त कर लिया.

जानकारी के मुताबिक, गुड़गांव के एमजी रोड पर ट्रैफिक पुलिस ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चला रही थी. उसी समय पुलिसकर्मियों ने उनकी कार को रोक दिया. कार चला रहे सिंगर फाजिलपुरिया का एल्को मीटर से चैकअप किया, तो शराब के नशे में मिले, लेकिन अपने आप को पाक साफ बताने लगे और सड़क पर ही बिफर गए. कैमरा देख आधे घंटे तक ड्रामा किया.

लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल...जैसा मशहूर गाना गाने वाले सिंगर फाजिलपुरिया उर्फ राहुल यादव ने शराब के नशे में पकड़े जाने पर एल्को मीटर की हो गलत बता दिया. उन्होंने चिल्लाते हुए कहा, 'मैंने तो पान खाया है. मैंने शराब नहीं पी है. आपका मीटर खराब है. दूसरे मीटर से चेक करो. मैं ब्लड टेस्ट कराउंगा. मुझे जानबूझकर फंसाया जा रहा है.'

Advertisement

फाजिलपुरिया जब ज्यादा बहस करने लगे, तो पुलिस ने तीन बार उनका एल्को मीटर से एल्कोहल लेवल टेस्ट किया. उनकी कार की जांच की गई, तो पीछे की सीट पर शराब और गिलास मिले. इसके बाद ने उनका ड्राइविंग लाइसेंस और कार की रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मांगा गया, तो पता चला कि ड्राइविंग लाइसेंस तो पहले से ही चालानिंग ब्रांच में जमा है.

इसके बाद उन्होंने एक चालान दिखाया, वो भी एक साल पहले का निकला. उनके पास जब कोई संबंधित कागजात नहीं मिले, तो पुलिस ने नई नवेली मर्सिडीज कार को जब्त कर लिया. फाजिलपुरिया शराब के नशे में पुलिस पर रौब झाड़ने की कोशिश करते रहे, लेकिन पुलिस के सामने एक ना चली. आखिरकार उन्हें दूसरी कार में अपने घर जाना पड़ा.

फेसबुक लाइव में अपने प्रशंकों के सवालों का जवाब देते हुए बॉलीवुड सिंगर फाजिलपुरिया ने कहा कि उन्होंने ड्राइविंग के वक्त शराब नहीं पी थी. इसलिए वह पुलिस वालों से बहस कर रहे थे. इसी बीच मीडिया ने इस मामले को बेवजह तूल दे दिया. उन्होंने कहा कि मैं नशे में कभी भी कार नहीं चलाता. पीछे की सीट पर बैठता हूं. मीडिया बिक गई है.

Advertisement
Advertisement