scorecardresearch
 

राम रहीम के राजः विपश्यना से पूछे गए 135 सवाल, इन 10 सवालों पर साधी चुप्पी!

सिरसा में डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन विपासना इंसा से एसआईटी के इंचार्ज ने सोमवार को करीब सवा तीन घंटे तक गहन पूछताछ की थी. इस दौरान डीएसपी कुलदीप बैनीवाल ने विपासना से सौ से ज्यादा सवाल पूछे थे. जिनमें से पचास सवाल केवल हनीप्रीत इंसा से जुड़े थे जबकि दस सवाल ऐसे थे जिनके जवाब विपासना नहीं दे पाई.

Advertisement
X
एसआईटी उन 10 अहम सवालों के जवाब विपासना से चाहती है
एसआईटी उन 10 अहम सवालों के जवाब विपासना से चाहती है

Advertisement

सिरसा में डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन विपासना इंसा से एसआईटी के इंचार्ज ने सोमवार को करीब सवा तीन घंटे तक गहन पूछताछ की थी. इस दौरान डीएसपी कुलदीप बैनीवाल ने विपासना से सौ से ज्यादा सवाल पूछे थे. जिनमें से पचास सवाल केवल हनीप्रीत इंसा से जुड़े थे जबकि दस सवाल ऐसे थे जिनके जवाब विपासना नहीं दे पाई.

एसआईटी की टीम ने डीएसपी बैनीवाल के नेतृत्व में विपासना इंसा से पूछताछ की थी. इस दौरान उससे क्या सवाल पूछे गए, इस बात की पूरी जानकारी आजतक के हाथ लगी है. जानकारी के मुताबिक कुल मिलाकर विपासना से 135 सवाल पूछे गए. जिनमें SIT ने पंचकूला और सिरसा के शाहपुर बेगू और मिल्क प्लांट में हुई आगजनी और दंगों को लेकर विपासना से सवाल जवाब किए.

विपासना से सबसे ज्यादा यानी 50 सवाल हनीप्रीत के बारे में पूछे गए. ये पूरी पूछताछ वीडियो कैमरा पर रिकॉर्ड भी की गई है. इस दौरान दस ऐसे अहम सवाल थे, जिन पर एसआईटी का खास ध्यान था. अधिकारी हर हाल में इन सवालों के जवाब विपासना से चाहते थे. सूत्रों के मुताबिक विपासना इन दस अहम सवालों के जवाब नहीं दे पाई. ये थे वो अहम सवाल-

Advertisement

01. 25 तारीख को राम रहीम के काफिले में इतनी गाड़ियां क्यों गई?

02. पंचकूला कौन-कौन गए थे और कौन-कौन सी गाड़ी में गए थे?

03. पंचकूला में किसने हिंसा भड़काई?

04. डेरे में 9 अगस्त को इतने आदमी क्यों जमा हुए थे?

05. जब सिरसा, पंचकूला में हिंसा हुई तो आप की हनीप्रीत से कब और क्या बात हुई?

06. हनीप्रीत को लेकर रोहतक से लेकर चले तो कहां पहुंचे?

07. हनीप्रीत जब रोहतक से सिरसा आ गई तो वहां से कहां गई?

08. सिरसा में किस के कहने पर दंगे भड़के?

09. आगजनी में कौन कौन लोग हैं?

10. डेरा से लखनऊ और अन्य अस्पतालों में 204 डेड बॉडी भेजी गई. जनवरी से लेकर अगस्त तक भेजी गई हैं. उससे डेरे को क्या फायदा था.

करीब 135 सवालों वाली पूछताछ के बाद पुलिस के मुताबिक जो जवाब विपासना से मिले हैं, उन्हें वेरीफाई किया जा रहा है. यह पूछताछ की कार्रवाई एसआईटी के डीएसपी कुलदीप बैनीवाल की टीम ने सिरसा की हुडा पुलिस चौकी में बंद कमरे में अंजाम दी.

इससे पहले रविवार को भी धारा 160 के तहत नोटिस देकर पूछताछ के लिए विपासना को तलब किया गया था, लेकिन अपनी तबीयत खराब होने का हवाला देकर वह पूछताछ के लिए नहीं आईं थी. मगर सोमवार को वह पूछताछ के लिए पहुंची. गहन पूछताछ करीब सवा तीन घंटे तक चली. सूत्रों के मुताबिक विपासना को एक बार फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement