scorecardresearch
 

यूपीः भाई से विवाद के बाद बहन ने की खुदकुशी

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में एक छात्रा ने अपने छोटे भाई से विवाद हो जाने के बाद आत्महत्या कर ली. युवती ने ट्रेन से कट कर अपनी जीवनलीला खत्म कर ली. पुलिस ने शिनाख्त होने के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Advertisement

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में एक छात्रा ने अपने छोटे भाई से विवाद हो जाने के बाद आत्महत्या कर ली. युवती ने ट्रेन से कट कर अपनी जीवनलीला खत्म कर ली. पुलिस ने शिनाख्त होने के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मामला फर्रुखाबाद के मसेनी इलाके का है. जहां एक पूर्व सैनिक का परिवार रहता है. उनकी पुत्री सोनम बीएससी की छात्रा थी. मंगलवार को किसी बात को लेकर युवती का अपने छोटे भाई से विवाद हो गया. इसके बाद सोनम अपनी रिश्तेदारी मे जाने की बात कह कर घर से निकल गई.

घर से वह फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंच गई और वहां एक ट्रेन के सामने कूदकर उसने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया.

Advertisement

उधर, परिजन बेटी को तलाश कर रहे थे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. रेलवे पुलिस ने शिनाख्त के लिए स्थानीय पुलिस को सूचित किया. तब सोनम के परिजनों ने जाकर शव की शिनाख्त की. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस उसके भाई से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
Advertisement