यूपी की राजधानी लखनऊ में कत्ल का एक बेहद पेचीदा मामला सामने आया है. यहां एक बहन ने अपने ही सगे भाई की हत्या कर दी. बहन का आरोप है कि उसके भाई ने उसके साथ रेप की कोशिश की. वहीं मृतक की पत्नी का आरोप है कि करोड़ों की संपत्ति के लालच में आरोपी बहन ने उसके पति की हत्या की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कत्ल की यह सनसनीखेज वारदात थाना मड़ियांव के पूरब गांव की है. स्थानीय पुलिस उस वक्त हैरान रह गई, जब थाने में फोन कर एक अस्मतुल नामक युवती ने पुलिस को अपने भाई की हत्या की सूचना दी. युवती के कबूलनामे से दंग पुलिस फौरन मौके पर पहुंची. युवती को हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ में उसने बताया कि उसके भाई यासीन ने उसका रेप करने की कोशिश की.
इसी दौरान उसने धारदार हथियार से अपने भाई यासीन को मौत के घाट उतार दिया. वहीं मृतक की पत्नी का आरोप है कि करोड़ों की पुश्तैनी संपत्ति के लालच में अस्मतुल ने उसके पति की हत्या की है. दरअसल मृतक यासीन शादीशुदा था और उसका डेढ़ साल का एक बेटा भी है. पिछले 10 महीने से उसका पत्नी से अलगाव था और वो अविवाहित बहन के साथ अपने पुश्तैनी घर में रह रहा था.
पेशे से सब्जी का ठेला लगाने वाले यासीन के हिस्से में करोड़ों रुपये की संपत्ति थी. यही वजह है कि पुलिस मृतक की पत्नी के बयान को सही मानकर हत्या को संपत्ति विवाद से जोड़कर देख रही है. पुलिस मृतक की दोनों बहनों से पूछताछ कर कत्ल की असल वजह पता लगाने की कोशिश कर रही है. एक बहन द्वारा अपने ही भाई के कत्ल की वारदात से इलाके के लोग भी हैरान हैं.