scorecardresearch
 

लग्जरी लाइफ के लिए सेक्स चैट कर पैसे ऐंठती थीं सगी बहनें, FB से चुराती थीं तस्वीरें

गांव की गलियों से निकलकर शहर की चकाचौंध के बीच आने के बाद कुछ लोग अपना रास्ता भटक जाते हैं. कुछ ऐसी हुआ शिल्पा, प्रिया और मोना (सभी बदले हुए नाम) के साथ. तीनों सगी बहने हैं. पिता ने गांव में खेती कर जीवन-यापन करते हुए इन्हें दिल्ली इसलिए भेजा ताकि पढ़ लिखकर आगे बढ़ सकें, लेकिन हुआ कुछ और.

Advertisement
X
फेसबुक और व्हाट्सऐप के जरिए गंदा धंधा
फेसबुक और व्हाट्सऐप के जरिए गंदा धंधा

Advertisement

गांव की गलियों से निकलकर शहर की चकाचौंध के बीच आने के बाद कुछ लोग अपना रास्ता भटक जाते हैं. कुछ ऐसी हुआ शिल्पा, प्रिया और मोना (सभी बदले हुए नाम) के साथ. तीनों सगी बहने हैं. पिता ने गांव में खेती कर जीवन-यापन करते हुए इन्हें दिल्ली इसलिए भेजा ताकि पढ़ लिखकर आगे बढ़ सकें, लेकिन हुआ कुछ और.

बड़ी बहन दिल्ली की चकाचौंध में भटक गई. उसे लग्जरी लाइफ आकर्षित करने लगी. इसलिए उसके दिमाग में एक खौफनाक आइडिया आया. उसने अपनी छोटी बहन को समझाया. फिर दोनों मिलकर उतर गए गंदे धंधे में. सोशल मीडिया के जरिए लोगों को सेक्स चैट के लिए ऑफर देने लगे. इस चैट के बदले उनसे मोटी रकम वसूलते थे.

फेसबुक पर अपने दोस्तों और अन्य महिलाओं की तस्वीरें डाउनलोड कर अपने ग्राहकों को भेजते थे. फिर अलग-अलग नाम और आवाज में उनसे सेक्स चैट करते थे. अपने ग्राहकों से 500 से 5000 रुपये तक चार्ज करते थे. ग्राहक चैट के बदले पेटीएम या नेट बैंकिंग के जरिए उनको पेमेंट कर दिया करते थे. यह सिलसिला 8 सालों से जारी था.

Advertisement

इसी बीच एक महिला के दोस्त ने उसकी अश्लील तस्वीर फेसबुक पर देखी, तो उसको बता दिया. हैरान और परेशान उस महिला तुरंत पुलिस के पास पहुंची. महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करके इस मामले की जांच शुरू कर दी. पीड़िता के दोस्त ने शिल्पा से बात की, तो अन्य ग्राहकों की तरह उसे भी बैंक में पैसे डालने के लिए कहा.

पुलिस ने बैंक अकाउंट डिटेल के आधार पर आरोपियों बहनों के घर पहुंच गई. वहां उसके पिता मिले. उन्होंने बताया कि उनकी बेटियां दिल्ली के लक्ष्मी नगर में रहती हैं. इसके बाद पुलिस दिल्ली आई और लक्ष्मी नगर दोनों बहनों को गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 292/500 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस पूछताछ कर रही है.

Advertisement
Advertisement