इस मामले में राम रहीम समेत 11 लोगों के नाम दिए गए हैं.जिसमें डेरा के तीन नेशनल कमेटी मेंबर भी शामिल हैं. इस मामले में सुनवाई अब 8 जुलाई को होगी.
जानकारी मिली है कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की चोरी मामले में गाइडलाइन डेरे से ही जारी की गई थी. इसलिए एसआईटी, हरियाणा की सुनारिया जेल में बंद गुरमीत राम रहीम व डेरे के तीन अन्य नेशनल कमेटी सदस्यों से पूछताछ के लिए कोर्ट से कस्टडी लेगी. 8 जुलाई को इस मामले में वॉरंट जारी किया जा सकता है.
बता दें, राम रहीम को अगस्त 2017 में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने के लिए 20 वर्ष की सजा सुनाई गई थी. पंचकूला स्थित एक विशेष सीबीआई अदालत ने जनवरी में उसे और तीन अन्य को 16 साल पहले एक पत्रकार की हत्या मामले में भी आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. 51 वर्षीय राम रहीम फिलहाल रोहतक की उच्च सुरक्षा वाली सुनारिया जेल में बंद है.
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को झटका, परोल की अर्जी खारिज