सुनंदा पुष्कर केस मामले में सीबीआई की सेंट्रल फोरेंसिक साइंस
लैबॉरेट्री (सीएफएसएल) से गैजेट्स रिपोर्ट दिल्ली पुलिस की एसआईटी को भेज
दी गई है. इस जांच रिपोर्ट में शशि थरूर, सुनंदा पुष्कर और केस से जुड़े
दूसरे लोगों के गैजेट्स शामिल हैं. एसआईटी अब शशि थरूर का पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने पर विचार कर रही है.
केस की जांच कर रही एसआईटी ने इस केस से जुड़े लोगों के मोबाइल फोन, लैपटॉप और दूसरे गैजेट्स सीबीआई की सीएफएस लैब भेजे थे. बताते चलें कि ये गैजेट्स इसलिए जांच के लिए भेजे गए थे, क्योंकि एसआईटी जानना चाहती थी कि कहीं सुनंदा की मोबाइल चैट और एसएमएस से छेड़छाड़ तो नहीं हुई थी.
साथ ही शशि थरूर और अन्य लोगों ने सुनंदा की मौत से पहले क्या मैसेज किए थे. गौरतलब है कि सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में अभी तक शशि थरूर का पॉलीग्राफ टेस्ट नहीं हुआ है. एसआईटी सूत्रों की मानें तो इस रिपोर्ट के आधार पर शशि थरूर का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने पर विचार किया जाएगा. इससे पहले भी एसआईटी थरूर के पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने की बात कह चुकी है.
बताते चलें कि कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. सुनंदा की मौत मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामले की जांच शुरू की जो अब तक बेनतीजा रही है. इस दौरान शशि थरूर खुद अपनी पत्नी की हत्या के शक के दायरे में बने रहे.
हालांकि कई महीनों तक जांच और फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद भी पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है. हत्या की जांच अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई तक भी पहुंची लेकर वहां से भी कुछ खास जानकारी निकलकर सामने नहीं आई. जांच में खुलासा हुआ कि दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद थरूर और सुनंदा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी.