उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक युवती के साथ दुष्कर्म न कर पाने पर जिंदा जला देने का मामला सामने आया है. युवती फिलहाल जिंदगी और मौत से जूझ रही है. सीतापुर के तंबौर थाना क्षेत्र में कुछ दबंग जब एक युवती के विरोध करने पर अपनी हवस न मिटा सके तो उन्होंने युवती को जिंदा जला देने की कोशिश की.
Sitapur: Woman suffered 45% burns allegedly after 2 persons molested her & set her ablaze. 1 arrested. Police say, "as per family's complaint, she was molested on Nov 29 & set ablaze on Dec 1. Efforts on to nab the other accused. SHO suspended for not filing complaint on Nov 29" pic.twitter.com/A3nCB81B9r
— ANI UP (@ANINewsUP) December 2, 2018
इस घटना से पहले दबंगों की ज्यादती की शिकायत युवती के परिजनों ने पुलिस से की थी लेकिन पुलिस ने इस पर गौर नहीं किया. अब 45 फीसदी जल चुकी यह युवती जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. घटना की खबर पर सख्त रुख अपनाते हुए डीजीपी ने मौके का जायजा लेने के लिए आईजी को सीतापुर भेजा. इसके बाद तंबौर थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया. डीजीपी ने इस मामले में एसपी सीतापुर से भी सफाई मांगी है.
सीतापुर के थाना तंबौर इलाके के ककरहा गांव की युवती कुछ दिन पहले खेत में शौच करने गई थी. तभी गांव के रामू और उसके एक साथी ने युवती की आबरू लूटने का प्रयास किया. दबंगों ने उसे गन्ने के खेत में ले जाने की कोशिश की लेकिन उसके जोरदार विरोध ने दबंगों को भागने पर मजबूर कर दिया. इसकी शिकायत लड़की के भाई ने तंबौर थाने में की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. लिहाजा दबंगों के हौसले बुलंद हो गए.
शनिवार रात फिर जब लड़की शौच के लिए खेत में गई, तभी घात लगाए बैठे एक दबंग ने लड़की को पकड़कर उस पर तेल डालकर आग के हवाले कर दिया. इस घटना में युवती बुरी तरह झुलस गई. उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है लेकिन हालत नाजुक है. उधर तंबौर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.