scorecardresearch
 

यूपीः करोड़ों की मूर्ति के साथ छह गिरफ्तार

यूपी के कौशांबी जिले में पुलिस ने एक बहुमूल्य मूर्ति के साथ छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. मूर्ति की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है.

Advertisement
X
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है

Advertisement

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में पुलिस ने भगवान गणेश की एक बहुमूल्य मूर्ति के साथ छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. मूर्ति की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है.

कौशांबी जिले के पुलिस अधीक्षक वी.के. मिश्रा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मूरतगंज बस अड्डे पर कुछ लोग एक बहुमूल्य मूर्ति लेकर पहुंच रहे हैं. उनका इरादा मूर्ति को लेकर बाहर जाने का है.

सटीक सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने जाल फैला दिया. और मूरतगंज बस अड्डे पर छापा मार कर एक गिरोह का पर्दाफाश कर दिया. पकड़े गए लोगों के पास से भगवान गणेश की अष्टधातु से बनी एक मूर्ति बरामद की गई. आरोपियों ने मूर्ति को एक बोरी में छिपा कर रखा था.

पुलिस अधीक्षक मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने मूर्ति को फौरन कब्जे में ले लिया. जांच में पता चला कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस मूर्ति की कीमत करोड़ों में हो सकती है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इस मूर्ति को रायबरेली से चुराया गया था.

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस संबंध में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने उम्मीद जताई है कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ में और जानकारी भी मिल सकती है.

Advertisement
Advertisement