उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शुक्रवार की सुबह एक घर में आग लग जाने से 6 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आग मोमबत्ती गिरने से लगी थी. फायर ब्रिगेड ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन बच्चों को नहीं बचाया जा सका.
यह दर्दनाक हादसा बरेली के किला छावनी इलाके में हुआ. जहां शुक्रवार की अलसुबह पांच बजे एक घर में अचानक भीषण आग लग गई. पूरा परिवार उस वक्त सो रहा था. घर के बड़े तो बाहर निकल गए लेकिन आग की चपेट में आकर परिवार के 6 बच्चों की मौत हो गई.
आग लगने की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक बच्चे मौत की आगोश में समां चुके थे. मरने वाले बच्चों में सलोनी, संजना, भूरी, दुर्गा, महिमा और सात साल का देव शामिल है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और बच्चों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए.
आग लगने की वजह घर में जल रही एक मोमबत्ती को बताया जा रहा है. जो जलते हुए गिर गई और किसी कपड़े ने आग पकड़ ली. हालांकि इस मामले की जांच की जा रही है.