छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने सुरक्षा बल के एक बख्तरबंद वाहन को उड़ा दिया. इस हमले में सीआरपीएफ के 7 जवान भी शहीद हो गए.
दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने इस हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सलियों ने जिले के मैलावाडा में सीआरपीएफ के बख्तरबंद वाहन को उस वक्त विस्फोट करके उड़ा दिया जब वह इलाके में गश्त कर रहा था.
हमले के दौरान वाहन में सवार अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ के सभी 7 जवान मौके पर ही शहीद हो गए. शहीद होने वाले सभी जवान सीआरपीएफ की 111वीं बटालियन में तैनात थे.
घटना के बाद मौका-ए-वारदात पर भारी सुरक्षा बलों को रवाना किया गया है. पुलिस पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाने की तैयारी कर रही है. सुरक्षा बलों के वहां पहुंचते ही ऑपरेशन शुरू किया जाएगा.
गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को ही छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में एक मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक महिला नक्सली समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया था. इस ऑपरेशन में पुलिस, डीआरजी और आईटीबीपी जैसे सुरक्षा बलों ने सयुंक्त रूप से भागीदारी की थी.