scorecardresearch
 

असम के कछार में 6 माओवादी गिरफ्तार

असम के कछार जिले में एक महिला सहित छह संदिग्ध माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है. महिला नक्सली पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. पुलिस ने मुखबिर से ख़बर मिलने के बाद इन लोगों को गिफ्तार किया.

Advertisement
X
पकड़े गए आरोपियों ने माओवादी होने की बात स्वीकार की है
पकड़े गए आरोपियों ने माओवादी होने की बात स्वीकार की है

असम के कछार जिले में एक महिला सहित छह संदिग्ध माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है. महिला नक्सली पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. पुलिस ने मुखबिर से ख़बर मिलने के बाद इन लोगों को गिफ्तार किया.

असम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छह संदिग्ध माओवादियों को तब गिरफ्तार किया गया जब वे बोरखोला थाने के बालचरा में बैठक कर रहे थे. पकड़े गए छह नक्सलियों में से पश्चिम बंगाल की रहने वाली निर्मम बिश्वास और असम के धुबरी जिले के अमीरूद्दीन अहमद ने भाकपा (माओवादी) कैडर से जुड़े होने की बात स्वीकार की है.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक असम के रहने वाले अन्य संदिग्धों की पहचान कछार जिले के सिद्दन उरांग, बीजो उरांग, बिपन उरांग और बिपुल उरांग के रूप में हुई है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. ये लोग अलग-अलग स्थानों पर जाकर बैठकें कर रहे थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement