झारखंड के माओवादी हिंसा से प्रभावित लातेहार जिले के जंगलों में सीआरपीएफ के कमांडो के साथ मुठभेड़ में छह संदिग्ध नक्सली मारे गए. इस कार्रवाई को कोबरा कमांडो के दस्ते ने अंजाम दिया.
जिले के पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो का दस्ता सुबह के वक्त जिले के करमडीह-चिपदोहर के जंगलों में गश्त पर निकला था. जैसे ही दस्ता जंगल में दाखिल हुआ अचानक नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.
इसके बाद सीआरपीएफ के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू कर दी. कुछ देर तक दोनों तरफ से फायरिंग होती रही. यह मुठभेड़ सुबह लगभग नौ बजे के करीब हुई.
अधिकारी ने बताया कि थोड़ी देर बाद फायरिंग रुक गई. इसके बाद जब मौका-ए-वारदात पर तलाशी ली गई तो वहां से वर्दी पहने छह नक्सलियों के शव बरामद हुए. मारे गए नक्सलियों के पास से एक इन्सास राइफल, एक एसएलआर, एक कार्बाइन और तीन अन्य हथियार बरामद हुए.
सारे हथियार जब्त कर लिए गए. मुठभेड़ खत्म हो जाने के बाद भी जंगल समेत पूरे इलाके में तलाशी अभियान जारी है. मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त की कार्रवाई की जा रही है.