छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में पुलिस मुठभेड़ में तीन महिला नक्सलियों समेत छह नक्सली मारे गए. साथ ही दो नक्सलियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है. ये कार्रवाई सीआरपीएफ, एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से अंजाम दी.
बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक एसआरपी कल्लूरी ने बताया कि जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंडपल्ली गांव के जंगल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, जिला बल और एसटीएफ के संयुक्त दल ने मुठभेड़ में छह नक्सलियों को मार गिराया है. मारे गए नक्सलियों में तीन महिला नक्सली भी शामिल हैं.
कल्लूरी ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों की सूचना के बाद पुलिस दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था. दल जब मातेमपारा और गोंडापल्ली गांव के करीब था, तभी नक्सलियों ने सुरक्षा बल और पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी. बाद में सुरक्षा दल ने भी जवाबी कार्रवाई की.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों ओर से गोलीबारी के बाद जब पुलिस दल नक्सलियों पर भारी पड़ने लगा तब नक्सली वहां से भाग गए. बाद में जब पुलिस दल ने घटनास्थल की तलाशी ली, तो वहां से छह वर्दीधारी नक्सलियों के शव और छह हथियार बरामद हुए. जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं. मारे गए नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है.
इधर, राज्य के नक्सल मामलों के विशेष पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने बताया कि इस घटना के बाद जब पुलिस ने क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया तब वहां से दो नक्सलियों को गिरफ्तार भी किया गया है. अवस्थी ने बताया कि क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों की सूचना के बाद लगभग आठ सौ की संख्या में पुलिस बल को रवाना किया गया था. इस घटना में कोई भी जवान हताहत नहीं हुआ.