महाराष्ट्र से सटे ठाणे में चार लोगों ने 45 वर्षीय नौकरानी से तीन महीने से अधिक समय तक बार-बार गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 376डी, 342, 506 (2) और 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है. एक आरोपी को गिरफ्तार करके इस मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, नौकरानी ने उल्हासनगर स्थित आरोपी के घर पर देखा कि महिला घर के ही किसी और के मर्ज के साथ आपत्तिजनक अवस्था में है. इसके बारे में उसने पत्नी के पति को बता दिया. इसके बाद उस घर में रहने वाले सभी छह सदस्य, जिनमें चार आरोपी और उनमें से दो की पत्नी नाराज हो गए. इसके बाद आरोपियों ने नौकरानी के साथ गैंगरेप किया.
पीड़िता को किसी को भी कुछ बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई. तीन महीने तक पीड़िता के साथ गैंगरे किया जाता रहा. इससे परेशान होकर उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने उल्हास मोरे, गणेश मोरे, निकुंज रावल और दीपक शाह और दोनों महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. पुलिस ने मोरे को गिरफ्तार किया है.