पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. मरने वाले सभी लोगों ने अधिक मात्रा में देसी शराब का सेवन किया था.
यह घटना बर्धमान ज़िले के गलसी थाना इलाके की है. जहां रामगोपालपुर में पहली जनवरी की रात कई लोगों ने देसी शराब का सेवन किया था. उसी के बाद उन लोगों को उल्टियां शुरू हो गई. चक्कर आने लगे. कुछ देर बाद ही चार लोगों ने दम तोड़ दिया. बाकी लोगों को गांव के अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया.
6 लोगों की मौत से इलाके में कोहराम मच गया. अस्पताल में भर्ती 24 लोगों की हालत भी गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मृतकों के शव पंचनामे की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.
पुलिस के मुताबिक मृतकों के घर के पास ही देसी शराब बनाई जा रही थी. जिसके सेवन से इनकी हालत खराब हुई. सभी मृतक मजदूर थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.