दिल्ली के जामियानगर इलाके में वरिष्ठ अधिवक्ता और एनडीएमसी के लॉ अफसर की हत्या के मामले में दिल्ली के एक मशहूर होटल मालिक सहित छह लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है.
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि होटल मालिक के अतिरिक्त हिरासत में लिए गए लोगों में सुपारी लेकर हत्या करने वाला एक गिरोह शामिल है. जिसने नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के कानूनी सलाहकार एम.एम. खान की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिया गया होटल मालिक अपने होटल पर उसके होटल पर एनडीएमसी द्वारा लगाए गए करोड़ों रूपये के जुर्माने में छूट दिलवाने के लिए एम.एम. खान पर दबाव बना रहा था. उन्हें रिश्वत की पेशकश कर रहा था. लेकिन वह नहीं माने. बाद में खान को इस बारे में धमकी भी दी गई थी.
एम.एम. खान के परिजनों ने पुलिस को बताया कि खान को अज्ञात लोगों से धमकीभरे फोन आ रहे थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खान के फोन पर आई कॉल के डेटा का विश्लेषण किया जा रहा है.
गौरतलब है कि खान को सोमवार की शाम जामिया नगर के एक भीड़भाड़ वाले इलाके में उस समय गोली मार दी गई थी, जब वह अपनी कार से घर लौट रहे थे. हमलावरों ने उनकी कार को रोक लिया था और नजदीक से उन्हें गोली मार दी थी.