MP और UP में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गई, 23 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश के सागर से कुंडलपुर दर्शन करने रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें तीन महिलाओं की मौत हो गई है, दो अन्य घायल हुए हैं.
जानकारी के अनुसार, बरणी काॅलोनी निवासी जैन परिवार गुरुवार की सुबह कुंडलपुर दर्शन करने जा रहा था. जब कार गढ़कोटा क्षेत्र से होकर गुजर रही थी, तभी वह अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में मरने वाली तीनों महिलाएं एक ही परिवार की हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.
बस-ट्रक टक्कर में तीन की मौत
यूपी के लखीमपुर खीरी में बुधवार की सुबह एक बस ने खड़ी ट्रक को टक्कर मार दी. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 जख्मी हो गए. 11 लोग जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. मरने वाले दोनों यात्री नेपाल के निवासी हैं. उनकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है.
पुलिस के मुताबिक, शिमला की ओर से नेपाली यात्रियों को लेकर आ रही टूरिस्ट बस धौरहरा के सिसैया चौराहे पर सड़क के एक ओर खड़े ट्रक में जा घुसी. इसमें बस ड्राइवर जगतार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. एक घायल ने रास्ते में दम तोड़ दिया. एक की अस्पताल में मौत हो गई.