scorecardresearch
 

गोरखपुर जेल में कैदी की मौत के बाद पुलिस पर जानलेवा हमला

उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिला कारागार में गुरुवार सुबह एक कैदी की मौत के बाद अन्य कैदियों ने जमकर उत्पात मचाया. पूरे जेल परिसर को अपने कब्जे में ले लिया. इस भिड़ंत में तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थिति को काबू में करने के लिए जिला प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. सिपाही जेल के अंदर जाने में कतरा रहे हैं.

Advertisement
X
गोरखपुर जिला कारागार में बवाल
गोरखपुर जिला कारागार में बवाल

उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिला कारागार में गुरुवार सुबह एक कैदी की मौत के बाद अन्य कैदियों ने जमकर उत्पात मचाया. पूरे जेल परिसर को अपने कब्जे में ले लिया. इस भिड़ंत में तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थिति को काबू में करने के लिए जिला प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. सिपाही जेल के अंदर जाने में कतरा रहे हैं.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कैदियों ने पुलिस पर जानलेवा हमला बोला है. इसमें तीन पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए हैं. घायलों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. जिलाधिकारी संध्या तिवारी के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा भारी संख्या में बल लेकर जेल के बाहर मुस्तैद हैं. कैदियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं.

जेल के अन्य कैदी जेल प्रशासन पर घोर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. गोरखपुर जेल में कल प्रशासन ने छापा मारकर सघन जांच अभियान चलाया था. कई कैदियों के पास से आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए थे, जिसके बाद से ही जेल में सख्ती बरती जा रही है. इस कार्रवाई से नाराज कुछ बंदियों ने गुरुवार तड़के नारेबाजी और पथराव किया.

Advertisement
Advertisement