scorecardresearch
 

पुणे: विसापुर किले में न्यू ईयर मनाने गए 6 ट्रैकर्स की पिटाई

महाराष्ट्र के पुणे के विसापुर किले में न्यू ईयर की पार्टी मनाने गए एक परिवार के साथ सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक परिवार मुंबई के ट्रैकिंग ग्रुप के साथ 31 दिसंबर को न्यू ईयर की पार्टी मनाने पहुंचा था. उनके साथ करीब 20 स्थानीय लोगों ने बदसलूकी करने के साथ मारपीट किया.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के पुणे के विसापुर किले में हुई वारदात
महाराष्ट्र के पुणे के विसापुर किले में हुई वारदात

Advertisement

महाराष्ट्र के पुणे के विसापुर किले में न्यू ईयर की पार्टी मनाने गए एक परिवार के साथ सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक परिवार मुंबई के ट्रैकिंग ग्रुप के साथ 31 दिसंबर को न्यू ईयर की पार्टी मनाने पहुंचा था. उनके साथ करीब 20 स्थानीय लोगों ने बदसलूकी करने के साथ मारपीट किया.

भयंकर ठंड के बीच पुरूषों के कपड़े उतरवाकर अर्धनग्न हालत में खड़े रखा गया. पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन उन्होंने भी नैतिकता के इन ठेकेदारों का ही साथ दिया. फिलहाल पुलिस केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है

जानकारी के मुताबिक, 31 दिसंबर, 2016 को पुणे की रहने वाली शालिनी झाला, उनके पति पल्लव झाला, पांच साल का बेटा, दोस्त निलेश वैद्य सहित छह दोस्त मुंबई के एक ट्रैकिंग ग्रुप के साथ विसापुर किले पर न्यू ईयर मनाने पहुंचे थे. पूरा परिवार मस्ती कर रहा था, लेकिन रात 9 बजे करीब 20 लोगों ने उन्हें घेर लिया.

Advertisement

उन्होंने उनके उपर शराब पीकर हंगामा करने का आरोप लगाया. उनते टेंट्स की तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला. इसके बाद भी उन लोगों ने परिवार के लोगों की पिटाई शुरू कर दी. पुरूषों के कपड़े उतरवाकर रात 2 बजे तक खड़े किया.

पीड़ित परिवार के एक सदस्य ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. पुलिस वहां आई भी, लेकिन आरोप है कि आरोपियों को पकड़ने की बजाए उनके प्रति नरम रवैया बनाए रखी. इसके बाद परिवार के लोगों ने वहां से चले जाने में भलाई समझी.

मंगलवार के दिन शालिनी झाला और उनके पति ने हिम्मत जुटा कर इस मामले की ग्रामीण पुलिस अधीक्षक जय जाधव से लिखित शिकायत की, तो जाकर पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज किया. जय जाधव ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement