दिल्ली में यमुना किनारे स्थित एक श्मशान घाट पर बकरों की बलि चढ़ाकर मीट पकाने के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना अलीपुर स्थित तिगीपुर गांव की है.
आज भी कुछ लोग मन्नतें पूरी करने लिए बलि प्रथा को मानते हैं और जानवारों की बलि देकर उनके मांस को प्रसाद के रुप में ग्रहण करते हैं. लेकिन इस घटना के बारे में गांव वालों को पता लग गया तो उन्होंने विरोध कर आरोपी महिला और उसके जानकारों को पुलिस के हवाले कर दिया.
हिरासत में लिए गए लोग पढ़े लिखे बताए जा रहे हैं लेकिन मन्नत पूरी न होने के कारण वे मानसिक रूप से त्रस्त थे. जानकारी के मुताबिक मामले में लिप्त महिला चितरंजन पार्क में परिवार के साथ रहती है. उनका कुछ समय पहले पति से तलाक हो गया. रविवार को ये महिला एक अन्य महिला समेत चार लोगों के साथ फॉर्च्यूनर कार से अलीपुर स्थित यमुना किनारे बसे तिगीपुर गांव के श्मशान घाट पहुंची. उनके पास दो बकरे थे. विजया लक्ष्मी ने एक तांत्रिक के कहने पर दो बकरों की बलि दी और वहीं पर मांस पकाया. वहीं मांस खाने की कोशिश के बीच गांव वालों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने पुलिस बुला ली.
पुलिस ने जब महिला से पूछताछ की तो पता चला की उसने कुछ मन्नत मांगी थी जो काफी समय से पूरी नहीं हो रही थी. जिसके बाद एक तांत्रिक के कहने पर वह दो बकरे लाई थी जिनकी बलि दी गई. पुलिस ने महिला समेत सभी लोगो को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है.