मुंबई एयरपोर्ट पर CISF कि मुस्तैदी के चलते एक ड्रग्स तस्कर को रंगे हाथ पकड़ लिया गया. सोमवार को करीब सुबह सात बजे घाना राष्ट्र का रहने वाला अकूफो नाना नाम का शख्स मुंबई से कोलकाता जाने वाली विमान 6E319 में सफर करने वाला था. तभी CISF अधिकारी कपिल देव की उस पर नजर पड़ी.
जानकारी के मुताबिक, ऊपर से नीचे तक बेहद अच्छे कपड़े पहने इस शख्स ने एक बहुत पुराना बेल्ट पहना था, जो कुछ जगहों से फटा हुआ नजर आ रहा था. संदेह के बाद कपिल ने उसको स्कैनिंग एरिया में आने का निर्देश दिया. जब बेल्ट को खोलकर देखा तो उसके अंदर चेन लगी हुई थी. चेन खोलकर देखा तो उनके होश फाख्ता हो गए.
पुलिस ने बताया कि बेल्ट के अंदर पांच पैकेट थे. जब मशीन से जांच की गई, तो पता चला की बेल्ट के अंदर कोकीन ड्रग्स था. फटी हुई बेल्ट की वजह से उस पर शक हुआ था. यह ड्रग्स की तस्करी का एक नया तरीका सामने आया है. CISF ने अकूफो को हिरासत में लेकर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है.
मुंबई पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. उसके पास बेहतरीन क्वालिटी का 25 ग्राम कोकीन ज़ब्त किया गया है. उसकी कीमत 30 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. वह ड्रग्स को सप्लाई करने के लिए कोलकाता जा रहा था. आरोपी के खिलाफ NDPS ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गई है.