राजधानी दिल्ली इन दिनों अपराधों की राजधानी बनती जा रही है. दरअसल दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर दिनदहाड़े लूटपाट की तीन घटनाओं को अंजाम दिया गया है. तीनों ही जगहों पर महिलाओं को निशाना बनाया गया है. वहीं तीनों ही घटनाओं में शामिल अपराधी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
दिल्ली में महिलाएं बिल्कुल सुरक्षित नहीं हैं. राजधानी में अलग-अलग जगहों पर तीन महिलाओं के साथ राह चलते लूटपाट की वारदात में बुराड़ी की रहने वाली पूजा बदमाशों की पहली शिकार है. पूजा रविवार को अपनी बहन के साथ कल्याणपुरी मार्केट से खिचड़ीपुर जा रही थी. खिचड़ीपुर ब्लॉक नंबर-9 स्थित पार्क के पास काले रंग की बाइक पर दो बदमाश वहां आए और पूजा की सोने की चेन छीनकर फरार हो गए.
इस वारदात को अभी महज चंद मिनट ही बीते थे कि ईस्ट विनोद नगर में दो बाइक सवार कल्याणपुरी निवासी ममता यादव की चेन छीन फरार हो गए. इस वारदात में भी काले रंग की बाइक का इस्तेमाल किया गया था. ममता ने बताया कि एक बदमाश ने हेलमेट पहन रखा था जबकि दूसरे ने मुंह पर रूमाल बांधा हुआ था. एक बदमाश पैदल चलकर ममता के पास आया और चेन झपटकर दोनों ही बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए.
तीसरी वारदात दरियागंज इलाके की है. डीयू में पढ़ने वाली छात्रा पारुल रविवार को बनारस से दिल्ली आई थी. पारूल रेलवे स्टेशन से ऑटो करके वजीराबाद जा रही थी. रास्ते में बाइक सवार दो बदमाशों ने चलते ऑटो में झपट्टा मारकर पारूल का बैग छीन लिया और फरार हो गए. पारूल ने बताया कि बैग में 12 हजार रूपये, मोबाइल फोन और 2 एटीएम कार्ड समेत जरूरी सामान था. आशंका जताई जा रही है कि बदमाश स्टेशन से ही पारूल के पीछे लगे हुए थे. बहरहाल तीनों ही मामलों में बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.