scorecardresearch
 

राजधानी में एक बार फिर सक्रिय हुआ 'स्नैचर गैंग', 3 दिन में दिया 3 वारदातों को अंजाम

दिल्ली में एक बार फिर स्नैचिंग गैंग्स बेकाबू हो चुके हैं. महिलाओं के साथ ताबड़तोड़ वारदातें हो रही हैं. दरअसल तीन दिन पहले पुलिस मुख्यालय के पास स्नैचर्स ने ई-रिक्शा पर सवार एक युवती का पर्स छीन लिया था, जिसमें कैश, मोबाइल समेत तमाम दस्तावेज रखे हुए थे. इस घटना के बाद अलग-अलग जगहों से महिलाओं के साथ स्नैचिंग की कई वारदात सामने आई हैं.

Advertisement
X
3 दिन में दिया 3 वारदातों को अंजाम
3 दिन में दिया 3 वारदातों को अंजाम

Advertisement

दिल्ली में एक बार फिर स्नैचिंग गैंग्स बेकाबू हो चुके हैं. महिलाओं के साथ ताबड़तोड़ वारदातें हो रही हैं. दरअसल तीन दिन पहले पुलिस मुख्यालय के पास स्नैचर्स ने ई-रिक्शा पर सवार एक युवती का पर्स छीन लिया था, जिसमें कैश, मोबाइल समेत तमाम दस्तावेज रखे हुए थे. इस घटना के बाद अलग-अलग जगहों से महिलाओं के साथ स्नैचिंग की कई वारदात सामने आई हैं. स्नैचर्स पर लगाम नहीं लग पाने में कहीं पुलिस बेपरवाह नजर आ रही है, तो कहीं बेबसी इसका कारण बन रही है.

सूरजमल विहार निवासी पीड़िता मालती शर्मा परिवार के साथ रहती हैं. शाम के समय मालती ई-रिक्शा से अपने घर जा रही थी. जैसे ही वह घर के पास पहुंचीं, घर के दरवाजे के ठीक सामने बाइक सवार स्नैचर्स उनका पर्स छीनकर फरार हो गए. बैग में मालती की सैलरी (लगभग 15 हजार रुपये), मोबाइल समेत तमाम दस्तावेज रखे हुए थे. पुलिस ने मालती की तहरीर पर स्नैचर्स की तलाश शुरु कर दी है. बता दें कि सूरजमल विहार ईस्ट दिल्ली की पॉश कॉलोनियों में शुमार है. यहां सरेशाम वारदात होने से इलाके के लोग खौफजदा है.

Advertisement

वहीं दिल्ली के मयूर विहार इलाके में एक निजी कंपनी में अकाउंट ऑफिसर अपर्णा (29) शाम को ऑफिस से घर लौट रही थीं. उनका ऑटो डीएनडी फ्लाईओवर होते हुए धर्मशिला अस्पताल की रेड लाइट पर पहुंचा था. जैसे ही ऑटो की स्पीड धीमी हुई बदमाश ने अपर्णा के हाथ से उनका मोबाइल छीन लिया और रोड पार करके भाग गया. पुलिस को शक है कि रोड के दूसरी तरफ उसका साथी बाइक पर रहा होगा. युवती की शिकायत पर मयूर विहार पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

तीसरी वारदात मयूर विहार फेज-1 इलाके की है. पीड़िता का नाम सीमा सूद है. सीमा सोमवार शाम करीब 6 बजे बस स्टॉप के पास से गुजर रही थीं कि तभी बाइक सवार बदमाश उनका पर्स ले कर भाग निकले. पर्स में 1200 रुपये, एटीएम कार्ड, आईडी कार्ड समेत काफी सामान रखा हुआ था. सीमा की शिकायत पर पांडव नगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल इन तीनों ही घटनाओं में पुलिस के हाथ खाली हैं. वहीं पुलिस के आला अधिकारी जल्द स्नैचिंग गैंग पर लगाम कसने का भरोसा दिला रहे हैं.

Advertisement
Advertisement