scorecardresearch
 

दिल्लीः 'स्नैचर गैंग' ने एक दिन में दिया दो वारदातों को अंजाम

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर 'स्नैचर गैंग' सक्रिय हो गया है. रविवार के दिन बदमाशों ने स्नैचिंग की दो अलग-अलग वारदातों को अंजाम दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

Advertisement
X
दिल्ली में चेन स्नैचिंग गैंग सक्रिय
दिल्ली में चेन स्नैचिंग गैंग सक्रिय

Advertisement

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर 'स्नैचर गैंग' सक्रिय हो गया है. रविवार के दिन बदमाशों ने स्नैचिंग की दो अलग-अलग वारदातों को अंजाम दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

पहली वारदात कड़कड़डूमा स्थित सीबीडी ग्राउंड के पास की है. पुलिस के मुताबिक, विश्वास नगर निवासी अंजुला सिंह अपने पति शैलेंद्र के साथ मेट्रो मॉल गई थी. जैसे ही वह लोग मॉल के पास पहुंचे बाइक सवार दो बदमाश अंजुला की चेन छीनकर फरार हो गए. पति-पत्नी बदमाशों के पीछे दौड़े लेकिन तब तक दोनों बदमाश उनकी नजरों से ओझल हो चुके थे. पीड़ित दंपति की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच करने की बात कह रही है.

वहीं दूसरी वारदात नॉर्थ कैंपस स्थित हंसराज कॉलेज इलाके की है. कीर्ति नगर निवासी मोलश्री मल्होत्रा अपने पति के साथ कमला नगर मार्केट जा रही थी. तभी बाइक सवार दो युवक मोलश्री के हाथ से उनका आईफोन छीनकर फरार हो गए. पीड़ित दंपति की शिकायत के बाद मौरिस नगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि बदमाशों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. गौरतलब है कि स्नैचिंग की बढ़ती वारदातें दिल्ली पुलिस के लिए खासा चुनौती बनती जा रही हैं.

Advertisement
Advertisement