महाराष्ट्र के अकोला में डॉग स्क्वॉयड यूनिट की सबसे काबिल फीमेल डॉग लक्ष्मी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. लक्ष्मी को सोमवार रात हुई लूटपाट की एक घटना की तफ्तीश के लिए ले जाया गया था. मौका-ए-वारदात पर लक्ष्मी बेहोश होकर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात उन्हें एमआईडीसी रोड पर लूटपाट की सूचना मिली थी. अज्ञात बदमाशों ने एक बाइक सवार से मारपीट कर उससे लूटपाट की थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच जख्मी बाइक सवार को अस्पताल पहुंचाया. जांच के लिए डॉग स्क्वॉयड यूनिट को बुलवाया गया.
डॉग स्क्वॉयड यूनिट फीमेल डॉग लक्ष्मी को लेकर मौके पहुंची. इसी दौरान लक्ष्मी कुछ सूंघते ही अचानक जमीन पर गिर पड़ी. कुछ देर तड़पने के बाद लक्ष्मी ने दम तोड़ दिया. लक्ष्मी पिछले 6 साल से अकोला डॉग स्क्वॉयड यूनिट की सदस्य थी. लक्ष्मी ने करीब 90 केस डिटेक्ट किए थे.
बेहतरीन डिटेक्शन के लिए लक्ष्मी को दो गोल्ड और दो सिल्वर मेडल भी मिल चुके थे. अगले कुछ महीनों में लक्ष्मी का रिटायरमेंट होने वाला था. लक्ष्मी की अचानक हुई मौत से डॉग स्क्वॉयड यूनिट भी सकते में हैं. फिलहाल लूटपाट के साथ-साथ पुलिस अब लक्ष्मी की मौत के रहस्य की भी पड़ताल कर रही है.