scorecardresearch
 

क्या उदयगिरी अपार्टमेंट में छिपा है स्निग्धा के सुसाइड का राज?

स्निग्धा की मौत से जुड़े ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब नहीं मिल पा रहे हैं. स्निग्धा ने सुसाइड के लिए आखिर उदयगिरी अपार्टमेंट को ही क्यों चुना? क्या वो इस अपार्टमेंट की रेकी कर चुकी थी?

Advertisement
X
शादी से एक दिन पहले स्निग्धा ने दे दी जान
शादी से एक दिन पहले स्निग्धा ने दे दी जान

Advertisement

पटना में रिटायर्ड आईजी सुधांशु कुमार की बेटी स्निग्धा ने रविवार की सुबह छत से कूदकर खुदकुशी कर ली. सवाल यह है कि स्निग्धा ने सुसाइड के लिए पटना का उदयगिरी अपार्टमेंट को क्यों ही चुना? इस सवाल से स्निग्धा के सुसाइड की गुत्थी और उलझती नजर आ रही है.

शादी से ठीक एक दिन पहले स्निग्धा ने मौत को क्यों गले लगाया यह राज अब तक नहीं खुल पाया है. स्निग्धा की शादी किशनगंज के डीएम महेंद्र कुमार से होनी थी. शनिवार को यानि मौत से एक दिन पहले ही उनका तिलक समारोह पटना में हुआ था. लेकिन शादी से ठीक एक दिन पहले स्निग्धा ने उदयगिरी अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली. स्निग्धा के सुसाइड केस को लेकर पुलिस भी उलझन में है. इस सुसाइड से कई सवाल उठ रहे हैं.

Advertisement

क्या स्निग्धा इस शादी से खुश नहीं थी? अगर ऐसा था तो इसकी क्या वजह थी? वो क्या वजह थी कि स्निग्धा कई दिनों से ऊंचे-ऊंचे अपार्टमेंट की रेकी कर रही थी? स्निग्धा को ये कैसे पता था कि उदयगिरी के 14वीं मंजिल पर कुर्सी रखी हुई है और उसे सुसाइड के लिए बस स्टूल की जरूरत है? स्निग्धा अपने साथ स्टूल लेकर आई थी जिससे साफ है कि स्निग्धा इससे पहले इस अपार्टमेंट की रेकी कर चुकी थी? क्या शादी को लेकर स्निग्धा की नाराजगी से उसके घरवाले वाकिफ थे?

आखिर उदयगिरी अपार्टमेंट को ही क्यों चुना

पर अहम सवाल ये है कि स्निग्धा को आत्महत्या करनी थी तो उसने अपने पटेल नगर स्थित आवास से इतनी दूर स्थित उदयगिरी अपार्टमेंट को ही क्यों चुना? क्या उसका उदयगिरी अपार्टमेंट से कोई संबंध था? संभव यह भी है कि वो उदयगिरी अपार्टमेंट में किसी से मिलने गई हो. हांलाकि बिल्डिंग के गार्ड ने बताया कि स्निग्धा ने कहा था कि वो इसी अपार्टमेंट में रहने वाली आईएएस ऑफिसर रचना पाटिल से मिलने जा रही हैं. 

मॉर्निंग वाक की बात कहकर घर से निकली थी स्निग्धा

स्निग्धा घर से मॉर्निंग वाक की बात कहकर निकली थी. उदयगिरि अपार्टमेंट के सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि सुबह करीब 7 बजे एक कार अपार्टमेंट में आकर रुकी. उस कार से एक लड़की उतरी और सीधे लिफ्ट की तरफ बढ़ी. गार्ड ने पूछा कि किसके यहां जाना है तो उन्होंने 12वीं मंजिल पर रह रही एक महिला आईएएस ऑफिसर का नाम बताया. गार्ड के मुताबिक 20-25 मिनट बाद कुछ गिरने की तेज आवाज आई. पता चला कि वही लड़की छत से कूद गई है. 

Advertisement

सीसीटीवी में स्टूल लिए नजर आई स्निग्धा

सीसीटीवी फुटेज में स्निग्धा को 13वीं मंजिल तक लिफ्ट से जाते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद वह सीढ़ियों से 14वीं मंजिल तक गई. उसके हाथ में एक स्टूल भी था, ताकि उसके जरिए वह छत की रेलिंग पर चढ़ सके.

पुलिस को अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जिस कार से स्निग्धा आई थी उसके ड्राइवर ने बताया कि बोरिंग कैनाल रोड के दो और अपार्टमेंट में भी वह गई थीं. जिससे यह सवाल उठता है कि क्या स्निग्धा सुसाइड करने के लिए जगह तलाश रही थी?

हांलाकि पुलिस इसे साधारण सुसाइड मानकर जांच कर रही है लेकिन यह एक हाईप्रोफाइल मामला है जिसमें काफी फूंक- फूंक कर पुलिस को जांच करनी होगी. इस केस को सुलझाने के लिए स्निग्धा के मोबाइल फोन से मदद मिल सकती है.

Advertisement
Advertisement