पटना में आतंक का पर्याय बने बाइकर्स गैंग ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. हालांकि इस बार पुलिस की नींद किसी आपराधिक घटना को लेकर नहीं उड़ी है, बल्कि बाइकर्स गैंग द्वारा सोशल मीडिया पर दिए गया एक पोस्ट है.
असमाजिक और गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले बाइकर्स गैंग ने अब सोशल मीडिया पर युवाओं को गैर-कानूनी जॉब ऑफर करना शुरू किया है. जॉब भी कोई ऐसा-वैसा नहीं, बल्कि सीधे पुलिस को चुनौती देने वाला है.
सोशल मीडिया पर अपराध करने की वैकेंसी का पोस्ट डालने वाले को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया आरोपी नाबालिग है. उसे पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है.
पटना पुलिस को इस केस के सिलसिले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बाइकर्स गैंग द्वारा सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले को पकड़ लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को जांच के दौरान उसके अकांउट से कई आपत्तिजनक तस्वीर और कंटेंट बरामद हुए हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट ने पटना पुलिस की नींद उड़ा दी थी. सोशल मीडिया पर पटना बाइकर्स गैंग में युवाओं को लिए जॉब ऑफर किया गया था. इसमें हत्या, लूट और रंगदारी जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले युवकों के संपर्क करने की बात की गई थी. इस पोस्ट को कई युवाओं द्वारा लाइक किया गया था. जिसके बाद से पुलिस इस मामले की जांच में जुटी थी.