सोशल मीडिया पर लड़कियों को अपनी असली फोटो लगाना भारी पड़ सकता हैं, क्योंकि कुछ लोग उनके फोटो को अश्लील रूप देकर ब्लैकमेल कर सकते हैं. उन्हें फेसबुक और व्हाट्सएप पर वायरल कर बदनाम कर सकते हैं. जी हां, ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद के विजयनगर में सामने आया है. यहां एक लड़के ने लड़की की फोटो को एडिट कर अश्लील रूप दिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़िता के परिजनों पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच की, तो आरोपी लड़की का पूर्व मंगेतर निकला.
जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के विजयनगर रहने वाली एक लड़की की शादी आरोपी से तय हुई थी. दोनों के बीच सगाई भी हो गई थी. लेकिन बाद में लड़की के परिजनों को पता चला कि लड़के की पहले भी शादी हो चुकी है. इसके बाद उन लोगों ने अपनी लड़की का रिश्ता तोड़ दिया. रिश्ता टूटने से नाराज मंगेतर हरविंदर ने मंगेतर की फोटो को एडिट कर अश्लील बनाया और लड़की के रिश्तेदारों और परिजनों की फेसबुक और व्हाट्सएप पर डाल दिया. इससे बदनामी हुई, तो थाने में केस दर्ज कराया.
बीते दिनों पीड़िता के परिजनों के पास एक धमकी भरा फोन आया कि यदि अपनी लड़की शादी उससे नहीं कि तो उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया जाएगा. इसके बारे में पुलिस को बताया गया और खुद जब पीड़ित ने अपने स्तर से जांच की तो नंबर कहीं दूर के किसी बुजुर्ग व्यक्ति का निकला. लड़की के भाई ने बताया कि आरोपी हरविंदर ने रेल में सफर के दौरान किसी यात्री का फोन इस्तेमाल किया और आईडी चुरा कर फोन से एक नया अकाउंट बनाकर गंदा खेल खेलने लगा. पुलिस ने भी अपनी जांच शुरू की.
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को हरियाणा के पानीपत से उसके घर से गिरफ्तार किया. जांच में पता चला कि आरोपी का पीड़िता से रिश्ता तय हुआ था, जो पारिवारिक कारणों से टूट गया. रिश्ता टूट जाने के बाद लड़की की फोटो को एडिट करके उसने अश्लील बनाया और वायरल कर दिया. पुलिस आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन ऐसी घटनाएं हमेशा एक सबक दे जाती है. कोई भी रिश्ता जोड़ने से पहले सावधानी बरते.