scorecardresearch
 

दिल्ली: सोशल मीडिया पर महंगी पड़ी दोस्ती, शख्स ने की लाखों की लूट

आरोपी शख्स के पास से 2 लैपटॉप, 5 मोबाइल, एक नाइजीरियन पासपोर्ट के साथ-साथ 5 सिम कार्ड भी बरामद हुए हैं. पुलिस को इसके अन्य सहयोगियों के भी नाम पता चले हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

  • सोशल मीडिया पर बढ़ रहे हैं धोखाधड़ी के मामले
  • दोस्ती के बहाने शख्स ने की लाखों की लूट

सोशल मीडिया पर धोखाधड़ी के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर दोस्त बनाने का शौक लोगों को महंगा पड़ रहा है. दिल्ली में सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद शादी के नाम पर धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

नोंसो जॉर्ज ओकाफोर नाम का आरोपी खास तौर पर 30 साल की उम्र तक की ऐसी लड़की या महिला को टारगेट करता था जो अकेली, विधवा या दिव्यांग हो. सोशल मीडिया के जरिए ऐसी महिलाओं से पहले शख्स दोस्ती करता और फिर उसे विश्वास दिलाता कि वो उससे शादी करेगा. आरोपी लड़कियों को बेहतर जिंदगी के सपने दिखाता.

फिर अपने जाल में फंसाकर लड़कियों को महंगे गिफ्ट का लालच देता और फोन कर कहता कि कस्टम में महंगा गिफ्ट फंस गया है. इसी बात की आड़ में लड़कियों से शख्स पैसे अपने अकाउंट में डलवाता. यह मामला जब पश्चिमी दिल्ली साइबर सेल की नजर में आया तो पुलिस एक्टिव हो गई. दरअसल ऐसे ही मामले की शिकायत पुलिस को मिली थी.

Advertisement

ऐसे बनाता था शिकार

पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक एक लड़की की दोस्ती 6 अक्टूबर 2018 को फेसबुक पर हुई. फेसबुक पर लड़के का नाम विलियम बेंजामिन था. बाद में आरोपी ने लड़की को उसने भरोसे में लिया और लड़की से शादी का वादा किया. कुछ दिन बाद महंगे गिफ्ट एयरपोर्ट से कलेक्ट करने कहा.

इसके बाद प्रियंका नाम की लड़की का फोन आया की क्लियरेंस के लिए 2,500 रुपये एक अकाउंट में डालो. फिर कभी इनकम टैक्स तो कभी कोई टैक्स का बहाना बनाकर लगभग पौने चार लाख रुपये लूट लिए. पीड़ित लड़की ने दिए गए अकाउंट में डाल दिए बाद में जब उसे ठगी का अहसास हुआ. ठगी जाने के बाद लड़की ने शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर आरोपी को गिरफ्तार किया है.

लगा चुका है लाखों का चूना

आरोपी शख्स के पास से 2 लैपटॉप, 5 मोबाइल, एक नाइजीरियन पासपोर्ट के साथ-साथ 5 सिम भी बरामद हुए हैं. पुलिस को साथ ही साथ कुछ अन्य सहयोगियों के भी नाम पता चले हैं.

दो दिन पहले ही गुरुग्राम पुलिस ने दिल्ली की रहने वाली 39 वर्षीय दीपाली दास और उसके साथी अश्वनी शर्मा को भी ऐसे ही मामले में गिरफ्तार किया था. दोनों पर आरोप है कि इन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को बातों के जाल में फंसा कर दोस्ती करते, बाद में लाखों का चूना लगा सारे कॉन्टैक्ट्स व अकाउंट मिटाकर फरार हो जाते थे.

Advertisement
Advertisement