scorecardresearch
 

सोहराबुद्दीन एनकाउंटर के मुख्य गवाह को जेल में खतरा, पत्नी ने लगाई कोर्ट से गुहार

आजम खान की पत्नी रिजवाना ने कोर्ट से कहा कि उसके पति सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में मुख्य गवाह हैं. उनकी जान को खतरा है. लिहाजा उन्हें किसी और जेल में शिफ्ट ना किया जाए बल्कि उदयपुर जेल में ही रखा जाए.

Advertisement
X
इस मामले की अगली सुनवाई 6 सप्ताह बाद होगी (सांकेतिक तस्वीर)
इस मामले की अगली सुनवाई 6 सप्ताह बाद होगी (सांकेतिक तस्वीर)

Advertisement

सोहराबुद्दीन एनकाउंटर के मुख्य गवाह मोहम्मद आजम खान की पत्नी रिजवाना ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए उसके पति की जान को खतरा बताया है. याचिका में रिजवाना ने उसके पति को उदयपुर जेल में ही रखे जाने की अपील की. सोमवार को राजस्थान हाईकोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई की.

मोहम्मद आजम खान की पत्नी रिजवाना ने कोर्ट से कहा कि उसके पति सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में मुख्य गवाह हैं. उनकी जान को खतरा है. लिहाजा उन्हें किसी और जेल में शिफ्ट ना किया जाए बल्कि उदयपुर जेल में ही रखा जाए. रिजवाना को उदयपुर पुलिस पर भरोसा नहीं है. रिजवाना ने बताया कि उसे भी धमकी दी जा रही है.

रिजवाना की अपील के बाद सरकारी वकील विक्रमसिंह ने हाई कोर्ट को जानकारी देते हुए बताया कि मोहम्मद आजम खान को अजमेर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया जाना था, लेकिन फिलहाल यह कार्रवाई रोक दी गई है. अभी उसे उदयपुर सेंट्रल जेल में ही रखा जाएगा.

Advertisement

हालांकि सरकारी वकील ने कहा कि उदयपुर जेल में आजम खान की जान को खतरा है, क्योंकि उसे वहां अकेले रखने का इंतजाम नहीं है. जेल में कैदियों की तादाद भी ज्यादा है. यही नहीं कुख्यात बदमाश इमरान और उसके गैंग के लोग उदयपुर जेल में ही बंद हैं. ऐसे में आजम खान के लिए खतरा बना हुआ है.

इस मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस पीएस भाटी ने अगली सुनवाई 6 सप्ताह बाद करने का फरमान सुना दिया.

Advertisement
Advertisement