scorecardresearch
 

सोमनाथ ने कहा- SC का फैसला आने तक नहीं करूंगा सरेंडर

दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है. दिल्ली हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद दिल्ली पुलिस उनको गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पहुंच गई. पुलिस को सोमनाथ अपने घर पर नहीं मिले. उसके बाद द्वारका पुलिस स्टेशन में पुलिस सोमनाथ के भाई-बहन और दो संबंधियों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
X
दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है
दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है

दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है. दिल्ली हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद दिल्ली पुलिस उनको गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पहुंच गई. पुलिस को सोमनाथ अपने घर पर नहीं मिले. उसके बाद द्वारका पुलिस स्टेशन में पुलिस सोमनाथ के भाई-बहन और दो संबंधियों से पूछताछ कर रही है.

इंडिया टूडे से एक्सक्लूसिव बातचीत में सोमनाथ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से मामला जबतक तय नहीं हो जाता, तबतक वह सरेंडर नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, 'बुधवार को मेरे वकील सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद ही मैं अगला कदम उठाऊंगा. दिल्ली पुलिस राजनीतिक दबाव में आकर मेरे खिलाफ काम कर रही है. उसका मुख्य उद्देश्य मुझे गिरफ्तार करके बदनाम करने का है.'

बताते चलें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमनाथ की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है. इसके बाद से दिल्ली पुलिस उनकी तलाश कर रही है. उनके घर, ऑफिस और संबंधित ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं. लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है. हालांकि, दिल्ली पुलिस का दावा है कि उनको किसी भी वक्त गिरफ्तार किया जा सकता है.

घरेलू हिंसा मामले में आरोपी आप विधायक सोमनाथ भारती ने दिल्ली की स्थानीय अदालत के उस फैसले का विरोध करते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें उन्हें गिरफ्तार करने के लिए गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. इसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक भी लगाई थी. इससे पहले उन्होंने जमानत के लिए द्वारका कोर्ट में अर्जी लगाई थी.

Advertisement
Advertisement