राजधानी में बदमाशों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली के रोहिणी इलाके का है. यहां गुरूवार रात अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक युवक को कुछ दिन पहले जान से मारने की धमकी मिली थी. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
घटना रोहिणी के सेक्टर-23 की है. मृतक युवक का नाम विनय था. विनय अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. पुलिस के मुताबिक, गुरूवार रात कुछ हमलावरों ने एक विनय की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली सिर में लगने की वजह से विनय की मौके पर ही मौत हो गई. विनय के पिता दिल्ली पुलिस में एएसआई के पद पर तैनात है.
विनय के पिता ने बताया कि विनय फाइनेंस का काम करता था. कुछ दिन पहले उनके बेटे को लेन-देन में विवाद के चलते जान से मारने की धमकी दी गई थी. तब उन्होंने उस धमकी को इतनी गंभीरता से नहीं लिया था. पुलिस के मुताबिक, विनय गुरूवार रात अपने दफ्तर से घर की ओर जा रहा था.
रास्ते में सेक्टर-23 के पास अज्ञात हमलावरों ने विनय की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बता दें कि विनय की एक माह की बेटी है. इकलौते बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. विनय के पिता ने पुलिस को एक युवक पर शक जताया है.
उन्होंने बताया कि विनय को कथित युवक से तीन लाख रूपये लेने थे. मगर युवक ने विनय को पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी थी. फिलहाल पुलिस सभी तथ्यों की जांच कर रही है. साथ ही पुलिस ने पीड़ित परिवार को जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है.