scorecardresearch
 

गिरफ्तारी से बचने के लिए SC पहुंचे सोमनाथ भारती

घरेलू हिंसा के मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. दिल्ली हाई कोर्ट से उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद से ही उनपर कानून का शिकंजा कसता कसता जा रहा है. पुलिस उनको गिरफ्तार करने के लिए उनके ठिकानों पर छापे मार रही है. उनके भाई-बहन और संबंधियों से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
X
दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं.
दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं.

घरेलू हिंसा के मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. दिल्ली हाई कोर्ट से उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद से ही उनपर कानून का शिकंजा कसता कसता जा रहा है. पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके ठिकानों पर छापे मार रही है. उनके भाई-बहन और संबंधियों से पूछताछ की जा रही है.

मंगलवार को इंडिया टूडे से एक्सक्लूसिव बातचीत में सोमनाथ ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट से मामला जबतक तय नहीं हो जाता, तबतक वह सरेंडर नहीं करेंगे. उन्होंने कहा था, 'बुधवार को मेरे वकील सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद ही मैं अगला कदम उठाऊंगा. दिल्ली पुलिस राजनीतिक दबाव में आकर मेरे खिलाफ काम कर रही है. उसका उद्देश्य मुझे गिरफ्तार करके बदनाम करने का है.'
 
बताते चलें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमनाथ की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. उसके बाद से ही दिल्ली पुलिस की कई टीमें उनकी तलाश कर रही हैं. उनके घर, ऑफिस और संबंधित ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं. लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है. इस बीच, AAP मुखिया और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट करके उनसे सरेंडर करने का अनुरोध किया है.

Advertisement
Advertisement