scorecardresearch
 

बेटे की नरबलि देकर नदी में फेंका शव

मुंबई में कल्याण रेलवे पुलिस ने नरबलि के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. सौतेली मां ने अपने ही रिश्तेदारों के साथ मिलकर बेट (12) की नरबलि दी थी. उसका शव नदी से बरामद किया गया था.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

मुंबई में कल्याण रेलवे पुलिस ने नरबलि के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. सौतेली मां ने अपने ही रिश्तेदारों के साथ मिलकर बेट (12) की नरबलि दी थी. उसका शव नदी से बरामद किया गया था.

जानकारी के मुताबिक, मछुआरों ने सोमवार को नदी में दक्ष कनजोड़े का शव देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. शव को प्लास्टिक में लपेट कर और उसमें एक बाल्टी बांधकर फेंक दिया गया था.

जांच के दौरान पुलिस की शक की सुई मृतक की सौतेली मां लता कनजोड़े तक पहुंची. उसने अपने दो अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर लड़के की कथित तौर पर रस्सी से गला दबा कर हत्या कर दी.

पुलिस के मुताबिक, लता कनजोड़े (35), उसकी बहन वर्षा जाधव (25) और रिश्तेदार लतिका जाधव (30) को गिरफ्तार किया गया. लड़के के मामा ने नौ जुलाई को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी.

Advertisement
Advertisement