यूपी के मथुरा में एक कलयुगी बेटे ने मामूली कहासुनी के बाद अपने पिता पर चाकुओं से हमला कर उनको मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद बेटे ने खुद को भी चाकू मारकर घायल कर दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के थाना कोतवाली इलाके के आर्य समाज रोड स्थित गोपाल पुरा में रहने वाले पुनीत का अपने पिता शशि से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी होने लगी. इसी बीच गुस्से में आकर पुनीत ने घर में ही पिता पर चाकुओं से हमला कर दिया. इसके बाद खुद को चाकू मार लिया.
पुलिस के मुताबिक, पिता पर चाकू से वार करने के बाद पुनीत ने खुद को भी घायल कर लिया. लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराकर सूचना दी. उसके ठीक होने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी. परिवार के लोगों से भी इस संबंध में पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही इस वारदात की जांच की जा रही है.