scorecardresearch
 

हॉरर किलिंग: बेटी के लव मैरिज से नाराज मां-बाप ने कराई दामाद की हत्या

राजस्थान की राजधानी जयपुर में ऑनर किलिंग का एक सनसनीखेज मामले सामने आया है. शहर के करणी विहार थाने के जगदंबा नगर सुबह गोलियों की आवाज से गूंज उठा. अपनी मर्जी से शादी करने से नाराज पिता और भाई ने अपनी बेटी और बहन के सामने दामाद को गोलियों से भून डाला. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
जयपुर में ऑनर किलिंग की सनसनीखेज वारदात
जयपुर में ऑनर किलिंग की सनसनीखेज वारदात

Advertisement

राजस्थान की राजधानी जयपुर में ऑनर किलिंग का एक सनसनीखेज मामले सामने आया है. शहर के करणी विहार थाने के जगदंबा नगर सुबह गोलियों की आवाज से गूंज उठा. अपनी मर्जी से शादी करने से नाराज पिता और भाई ने अपनी बेटी और बहन के सामने दामाद को गोलियों से भून डाला. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

हमेशा की तरह सुबह 7 बजे मृतक का ससुर, सास और साला उससे मिलने आए थे. उनके साथ में एक तीसरा व्यक्ति भी था. ये अपनी बेटी के घर में बैठकर बातें कर रहे थे इतने में ससुर और उसके साथ आए एक दोस्त ने अमित नायर पर गोलियां बरसानी शुरु कर दी. करीब सात-आठ गोलियां चलाई जिसमें से पांच गोलियां अमित को लगी.

पत्नी ममता, बाप और भाई के इस करतूत पर चिल्लाते हुए बाहर भागी, लेकिन तब तक ये सब भाग निकले थे. पड़ोसियों की मदद से अमित को अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मृतक केरल का रहने वाला है. दो साल पहले जयपुर की ममता से प्रेम विवाह किया था. शादी को लेकर घरवाले नाराज थे.

Advertisement

ममता के 6 महीने की गर्भवती होने की सूचना पर ये उसके घर आने लगे. लेकिन इस साजिश के तहत उन्होंने आना शुरू किया, इसकी भनक बेटी ममता को भी नहीं लगी थी. अमित नायर के आरोपी ससुर सुखीराम रिटायर आर्मी आफिसर है. रिटायरमेंट के बाद होने के बाद एलआईसी में काम कर रहा है. वारदात के बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर दी.

डीसीपी अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि अमित ने दो साल पहले वैशालीनगर के खातीपूरा निवासी सेना के पूर्व अधिकारी की बेटी से प्रेम विवाह किया था. उसकी वजह से वे नाराज थे. वो अपनी बेटी को वापस लेने आए, तो दामाद के साथ कहासुनी हो गई. इसके बाद अमित को गोली मार दी. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement