उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक युवक ने अपनी मां की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. इससे पहले उसकी मां ने जिले के जानसठ थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
मुजफ्फरनगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि 45 वर्षीय कविता देवी ने अपने बेटे दीपक के खिलाफ किसी विवाद को लेकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
इस बात से उसका बेटा दीपक उससे नाराज चल रहा था. मंगलवार की रात दीपक एक चाकू लेकर घर में दाखिल हुआ और उसी चाकू से अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी.
हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और आरोपी दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने मृतका कविता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.