scorecardresearch
 

बेटे ने 282 बार चाकू घोंपकर मां-बाप को मौत के घाट उतारा, फिर खुद बुलाई पुलिस

Son Killed Parents: हत्या करने के बाद बेटा घर के दरवाजे पर ही बैठकर पुलिस का इंतजार करता रहा. उसने खुद फोन कर पुलिस को बुलाया था. जब पुलिस अधिकारियों ने घर के अंदर जाकर देखा तो दंग रह गए. अंदर खून से लथपथ दो बॉडीज पड़ी थीं.

Advertisement
X
बेटे ने की पैरेंट्स की हत्या (सांकेतिक फोटो- गेटी)
बेटे ने की पैरेंट्स की हत्या (सांकेतिक फोटो- गेटी)

37 साल के एक शख्स ने अपने माता और पिता की हत्या कर दी. उसने 282 बार चाकू घोंपकर उनकी जान ले ली. इस क्रूर हमले में तीन अलग-अलग चाकुओं का इस्तेमाल किया गया. हाल ही में पैरेंट्स की हत्या के मामले में बेटे के खिलाफ कोर्ट में सुनवाई हुई. मामला इंग्लैंड के यॉर्कशायर का है. 

Advertisement

यॉर्कशायरलाइव की रिपोर्ट के अनुसार, 66 साल के जॉन और बेवर्ली की उनके बेटे डेविड ने हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के लिए उसने तीन अलग-अलग हथियारों का प्रयोग किया. डेविड ने जॉन और बेवर्ली को 282 बार चाकू मारा था. जिसके चलते 21 दिसंबर, 2021 को उनकी मौत हो गई. 

हैरत की बात ये थी कि हत्या करने के बाद डेविड घर के दरवाजे पर ही बैठकर पुलिस का इंतजार करता रहा. उसने खुद फोन कर पुलिस को बुलाया था. जब पुलिस अधिकारियों ने घर के अंदर जाकर देखा तो दंग रह गए. अंदर खून से लथपथ दो बॉडीज पड़ी थीं. डेविड ने घटनास्थल पर ही अपने पैरेंट्स की हत्या की बात कबूल ली. 

हत्या के केस में जेल में बंद है डेविड (Image: North Yorkshire Police)

मामले की ब्रैडफोर्ड क्राउन कोर्ट में 20 जनवरी, 2023 को सुनवाई हुई. इस दौरान बताया गया कि डेविड कई वर्षों से मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित था. उसे कुछ महीने पहले ही अस्पताल से छुट्टी मिली थी लेकिन वह फिर से बीमार हो गया. हालांकि, उसने खुद से ही दवाएं लेना बंद किया था. 

Advertisement

उसे सिज़ोफ्रेनिया और पैरानॉयड साइकोसिस नामक बीमारी से पीड़ित पाया गया. हमले के एक दिन पहले (20 दिसंबर, 2021) को डेविड ने एक डॉक्टर को भी दिखाया था. मगर उसे दवाई नहीं मिली थी. 

कोर्ट में बताया गया कि डेविड ने अपनी मां के ऊपर चाकू या ब्लेड से 90 से अधिक वार किए थे. वहीं, पिता पर 180 से अधिक बार हमला किया था. उसे जेल में अलग रखने की सिफारिश की गई थी, क्योंकि वो हिंसक था और दिमागी बीमारी से पीड़ित था. 


Advertisement
Advertisement