ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में एक शख्स की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान मोहित भाटी के रूप में हुई. मोहित भाटी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में बतौर सुपरवाइजर काम करता था. वारदात शाम 6 बजे के करीब की है.
बताया जा रहा है कि मोहित मंगलवार की शाम अपने दफ्तर से करीब साढ़े 5 बजे निकला था. मोहित दादरी के लुहारली गांव स्थित अपने घर जा रहा था. वो अभी थोड़ी दूर ही गया था कि घात लगाए बदमाशों ने मोहित पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. मोहित को तीन गोली लगी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मोहित को अस्पताल पहुंचाया जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मोहित इलाके के कद्दावर समाजवादी पार्टी के नेता महेश भाटी का बेटा था.
पुलिस का कहना है कि जिस तरह से मोहित भाटी की हत्या की गई, उससे साफ है कि हमलवार रंजिश के तहत पूरी तैयारी से आए थे. अंदेशा इस बात का भी है कि बदमाशों ने मोहित भाटी का पीछा भी उन्हीं के दफ्तर से किया और फिर मौका देखकर उन्हें गोली मार दी.
पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि परिवार ने किसी के खिलाफ शिकायत नहीं की है. किसी से दुश्मनी की बात भी सामने नहीं आई है, ऐसे में पुलिस मोहित के तमाम दोस्तों से पूछताछ कर रही है. साथ में मोहित के मोबाइल फोन को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं ताकि हत्यारों के बारे में कोई भी जानकारी मिल सके.