यूपी के मुज़फ्फरनगर जिले में एक कलयुगी बेटे ने रुपयों की मांग पूरी न होने पर अपने पिता को गोली मार दी. इस वारदात के बाद से ही आरोपी बेटा फरार है. उसके पिता की हालत गंभीर बनी हुई है.
रिश्तों का तार-तार कर देने वाली यह घटना मुज़फ्फरनगर जिले के थाना बुढ़ाना क्षेत्र की है. जहां रहने वाला राहुल नामक युवक ने अपने पिता राजेंद्र से पांच हजार रुपये मांग रहा था. लेकिन उसके पिता राजेंद्र ने पैसे देने से इंकार कर दिया. इस बात से राहुल गुस्से से तमतमा उठा और उसने अपने पिता राजेंद्र को गोली मार दी.
गोली लगते ही राजेंद्र जमीन पर गिर पड़ा. जबकि राहुल वारदात के फौरन बाद मौके से फरार हो गया. गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग वहां जमा हो गए और पुलिस को घटना की खबर दी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल राजेंद्र को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने आरोपी बेटे राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक राहुल आपराधिक प्रवत्ति का युवक है. वो आए दिन कोई न कोई बखेड़ा करता रहता है. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही है.